♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

SSC सयुंक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020 (Combined Graduate Level Examination 2020) के लिए अधिसूचना जारी की. SSC CGL 2020 की अधिसूचना अब आयोग की वेबसाइट – ssc.nic.in पर उपलब्ध है.
SSC CGL परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानि 29 दिसंबर से शुरू है. SSC CGL के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2021 है. हालांकि, उम्मीदवार 2 फरवरी, 2021 तक भुगतान कर सकते हैं.
CGL टियर- I परीक्षा
SSC 29 मई से 7 जून के बीच CGL टियर- I परीक्षा का आयोजन करेगा. कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 आयोजित कर रहा है.
Payscale (स्तर के अनुसार)
पे लेवल 8 – 47600 से 151100 रुपये
पे लेवल 7 – 44900 से 142400 रुपये
पे लेवल 6 – 35400 से 112400 रुपये
पे लेवल 5 – 29200 से 92300 रुपये
पे लेवल 4 – 25500 से 81100 रुपये
वैकेंसी और आरक्षण
परीक्षा के लिए टेंटेटिव रिक्तियां 6506 (Group ‘B’ Gazetted-250, Group ‘B’ Non-Gazetted-3513, Group ‘C’-2743) हैं.
अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस), पूर्व सैनिकों (ईएसएम) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) के सभी पदों / सेवाओं के लिए आरक्षण जहां भी लागू और स्वीकार्य हो, वहांमंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों / संवर्गों द्वारा निर्धारित सरकारी संचार के अनुसार निर्धारित किया जाएगा.
ईएसएम के लिए रिक्तियां सरकारी समूह के अनुसार केवल समूह “सी” पदों के लिए आरक्षित हैं.
परीक्षा की योजना- परीक्षा नीचे दिए गए अनुसार चार स्तरों में आयोजित की जाएगी.
टियर- I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
टियर- II: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
टियर- III: पेन एंड पेपर मोड (वर्णनात्मक पेपर)
टियर- IV: कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट / डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (जहां भी लागू हो)
SSC CGL 2020: महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन दिनांक
आवेदन प्रक्रिया 29.12.2020 से शुरू .
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01.2021
भुगतान करने की अंतिम तिथि 02.02.2021
टियर I की परीक्षा- 29.05.2021 से 06.07. 2021 तक होगी.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000