भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
कोटा,28 दिसम्बर। राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के बाद सनसनी फ़ैल गयी। यहां कोटा-बारां हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसके बाद अफरातफरी मच गयी। मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद की, हलाँकि तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस को हादसे की जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
कोटा-बारां हाईवे पर सड़क हादसे में 4 की मौत
दरअसल, तेज रफ्तार का कहर देश की सड़कों पर मौत लेकर दौड़ रहा है। वहीं ठंड के चलते कोहरे और धुंध से सड़क हादसों में इजाफा भी हुआ है।
इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम राजस्थान के कोटा-बारां हाईवे पर भयानक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि लोगों की चीख पुकार मच गयी, देखने वाले भी सहम गए। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अजमेर में भीषण हादसे में कई मौतें
बता दें कि इसके पहले बुधवार को प्रदेश के अजमेर जिले में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ इलाके में हुआ। कार में सवार लोग अजमेर से जयपुर जा रहे थे तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पवन मीणा, दलपत, ऋषिकेश मीणा व संजय शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अजमेर में भीषण हादसे में कई मौतें
बता दें कि इसके पहले बुधवार को प्रदेश के अजमेर जिले में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ इलाके में हुआ। कार में सवार लोग अजमेर से जयपुर जा रहे थे तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पवन मीणा, दलपत, ऋषिकेश मीणा व संजय शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।