भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच, उमेश यादव को अस्पताल ले जाया गया
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की हवा उड़ा दी. पहली पारी में 131 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी में गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरा दिये. हालांकि दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. दूसरी पारी में पहला विकेट चटकाने वाले उमेश यादव (Umesh Yadav Injury) जब चौथा ओवर फेंक रहे थे तो उन्हें चोट लग गई और उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा. लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने जो खबर ट्वीट के जरिये दी उससे भारतीय फैंस और टीम इंडिया की धड़कनें बढ़ गई.
उमेश यादव अस्पताल ले जाए गए
उमेश यादव जब चौथा ओवर फेंक रहे थे तो उनकी पिंडली की मांसपेशियां खींच गई. उमेश यादव बेहद दर्द में थे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी चोट का जायजा लिया.उमेश यादव की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उनकी चोट का स्कैन होगा.
उमेश यादव का फिट रहना टीम इंडिया के लिए जरूरी
बता दें उमेश यादव की चोट अगर गंभीर हुई तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा. क्योंकि पिछले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी भी हाथ में चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब उमेश यादव के साथ भी ऐसा हुआ तो टीम इंडिया एक और अनुभवी गेंदबाज खो देगी. वैसे तो टीम इंडिया के पास नवदीप सैनी जैसा गेंदबाज है लेकिन वो अबतक टेस्ट मैच खेले नहीं है. वहीं नेट्स पर टीम इंडिया को प्रैक्टिस करा रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर भी टीम के साथ हैं लेकिन उमेश यादव का अनुभव टीम के लिए बेहद जरूरी है. टीम इंडिया को अभी दौरे पर दो टेस्ट मैच और खेलने हैं ऐसे में सभी दुआ करेंगे कि उमेश यादव की चोट ज्यादा गंभीर ना हो.