♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जयपुर मेट्रो में लगी आग, तेज लपटों से मचा हड़कंप

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर मेट्रो स्टेशन के पास रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। इससे आसपास में तेजी से उठती लपटों की वजह से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर नजदीक मौजूद माणकचौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल को सूचना दी। तब एक गाड़ी भी आ गई और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया।
वार के सहारे कचरा इकट्‌ठा कर दिया।
प्रांरभिक जानकारी के अनुसार मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी चौपड़ पर खाली जगह छोड़ी गई थी। यहां सौंदर्यीकरण के लिए फव्वारे लगाना जाना प्रस्तावित था। यह जगह करीब 30 फीट गहरी है। रविवार दोपहर को सफाई कर्मचारी यहां सफाई कर रहे थे। उन्होंने वहां दीवार के सहारे कचरा इकट्‌ठा कर दिया।
बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने ज्योंही कचरे को जलाने का प्रयास किया। तभी अचानक यहां दीवार पर लगे ज्वलनशील केमिकल पेंट ने आग पकड़ ली। इसके बाद तेजी से आग की लपटें भभकी और आसमान में काफी ऊपर तक उठी। आग देखकर बड़ी चौपड़ से गुजर रहे राहगीर और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए। घटना का पता चलने पर मेट्रो के सुरक्षा कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000