WWE सुपर स्टार ल्यूक हार्पर का 41 वर्ष की उम्र में निधन
नई दिल्ली: हमेशा रिंग में विरोधियों को मात देने वाले ल्यूक हार्पर (Luke Harper) जिंदगी की जंग में हार गए हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) सुपर स्टार और पूर्व आईसी चैंपियन ल्यूक हार्पर (Luke Harper) का 41 साल की उम्र में निधन हो गया. ल्यूक हार्पर लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से परेशान थे, जिसका इलाज चह रहा था.
पत्नी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी
ल्यूक हार्पर (Luke Harper) के निधन की जानकारी उनकी पत्नी अमांडा (Amanda) ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी और बताया कि मौत फेफड़ों की संक्रमण के ल्यूक की मौत हो गई. बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व पहलवान जोनाथन ह्यूबर (Jonathan Huber) को ब्रॉडी ली (Brodie Lee) के नाम से जाना जाता है