खेत में बनी ढाणी में आग लगने से समान जल कर राख हुआ
जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत किसान के खेत मे बनी ढाणी में आग लगने से खासा सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार केला गांव सालम खां बलोच पुत्र कम्मू खां की ढाणी में अचानक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे वहां रखा 300 क्विंटल नीरा,एक उंट गाड़ा सहित छपरा जलकर खाक हो गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान संघ की टीम मौके पर पहुंच गई और किसान को ढाढ़स बंधाते हुए आर्थिक नुकसान का मुआवजा दिलवाने की पैरवी की।