अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में सभी रामभक्तों से लिया जाएगा सहयोग :- अशोक विजय
शुभंकर भवन बज्जू में हुई धन संग्रह योजना को लेकर बैठक
बज्जू:- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा जिसके चलते राष्ट्रीय स्वंय सेवक संगठन की धन संग्रह योजना बनाने को लेकर एक बैठक बज्जू स्तिथ शुभंकर भवन में संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय के नेतृत्व में आयोजित हुई ।
संगठन के जिला प्रचार प्रमुख राधेश्याम पूनियां ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर के लिए धन संग्रह कार्यक्रम 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक चलेगा जिसको लेकर संगठन द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर प्राथमिक बैठक आयोजित हुई जिसमें संगठन के प्रमुख लोगो को इस योजना के बारे में बताया गया व ज्यादा से ज्यादा धन संग्रह करने का लक्ष्य बनाया गया है , आगामी बैठक अलग अलग क्षेत्र की जिमेदारिया तय की जाएगी।
संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय ने बताया कि भगवान राम देश की आस्था है जिसके चलते सम्पूर्ण हिन्दू समाज श्रद्धा भाव से सहयोग करेगा , सन्तो के सानिध्य में अभियान का शुभारंभ होगा तथा इस अभियान में निधि संग्रह ही नही अपितु समय समर्पण भी देंगे कार्यकर्ता । प्रत्येक रामभक्त को श्रीराम जन्मभूमि से सीधा जोड़कर राम तत्व का प्रसार करेंगे।
शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शुभंकर भवन बज्जू में आयोजित बैठक में जिला प्रचारक अशोक विजय , जिला प्रचार प्रमुख राधेश्याम पूनियां, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खाजूवाला सह जिला कार्यवाह नरसिंह सोढा, सहीराम ज्याणी, बज्जू नगर विस्तारक चिराग कुमार, विश्वहिंदू परिषद के जसराज सोनी, दलीप सारण, झंवरलाल जैन , सीमाजन कल्याण समिति के भंवर मूंड, सुखराम गोदारा, मदन श्योराण सहित संगठन के लोग उपस्थित रहे।