सरदारशहर की पूनम वर्मा को RPSC व्याख्याता (अर्थशास्त्र) में राज्यस्तरीय 43वीं रैंक
सरदारशहर निवासी पूनम वर्मा ने आरपीएससी स्कूल व्याख्याता परीक्षा विषय अर्थशास्त्र से पूरे राज्य में 43वीं रैंक हासिल की है,इस उपलब्धि का श्रेय इन्होंने अपने सास ससुर ,माता पिता व अपने पति पुनीत वर्मा जो कि केकेसी पीजी कॉलेज मे व्याख्याता हैं को दिया,
इस अवसर पर तिलोक चंद वर्मा (ससुर) ,पुनीत वर्मा,किशोर सिंह राठौड़ सहित समस्त परिवारजन व केकेसी परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई व शुभकामनाएं दी, पूनम ने बताया कि अब आगे उनका लक्ष्य राजस्थान प्रशासनिक सेवा है और दृढ़ इच्छाशक्ति व कठिन परिश्रम से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।