सरदारशहर में स्कार्पियो और ट्रक ट्रोले के भिडन्त
चूरू जिले की सरदारशहर तहसील में एक भीषण सड़क हादसा की सूचना आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर में मोटर मार्केट में चूरू फांटे के पास एक स्कार्पियो गाड़ी और ट्रक ट्रोले के भिडन्त हो गयी। जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया। भिडन्त इतनी भयंकर थी कि स्कार्पियो गाड़ी को क्रेन की मदद से हटाया गया।
देखें तस्वीरें