ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए कला मंजर ने दिया ऑनलाइन मंच
कला व साहित्य से सम्बद्ध जयपुर स्थित संस्था कला मंज़र लॉकडाउन की शुरुआत से ही युवा उभरती हुई प्रतिभाओं को ऑनलाइन मंच उपलब्ध करवा कर प्रोत्साहित कर रही है।
इसी कड़ी में इसबार बाड़मेर जिले के दुदाबेरी गांव के मांगणियार समुदाय के सलीम खान और जसु खान तथा हनुमानगढ़ जिले के खोडा गांव से मिरासी समुदाय के 12 वर्षीय इस्माइल मिरासी , मुनसाद खां और असकर मिरासी ने अपने सुरीले स्वरों से मंच को सजाया। इन युवा प्रतिभाओं ने अपने गायन से सभी का मन मोह लिया।
संस्था ने अपने फेस बुक पेज के साथ ही अपने यूट्यूब चेनल और इंस्टाग्राम पर भी इन प्रतिभाओं के वीडियो जारी किये।
हनुमानगढ़ जिले के आंचलिक क्षेत्र की इन प्रतिभाओं को कला मंज़र के मंच तक लाने में विक्रम सोनङी (जिला अध्यक्ष मिरासी समाज हनुमानगढ) का विशेष योगदान रहा।
संस्थापिका मीनाक्षी माथुर ने बताया कि संस्था कला मंज़र का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को अपनी कला व संस्कृति के प्रति जागरूक करना है साथ ही ये संदेश देना भी है कि ” कला के विविध रूप आत्माभिव्यक्ति , आत्मनिखार और जीविकोपार्जन के लिए श्रेष्ठतम अवसर उपलब्ध कराते हैं।”