मोमासर वार्ड 12 में जीर्ण अवस्था के बिजली के खम्बो को बदलने की मांग
मोमासर गाँव के वार्ड 12 में स्थित विधुत विभाग के खम्बे काफी जीर्ण अवस्था मे है और इनसे कभी भी खतरा हो सकता है। इस सम्बंध में वार्ड वासियों ने ग्राम पंचायत से ये खम्बे हटा कर नए खम्बे लगवाने की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार बरसात के मौसम में इन खम्बो में करंट भी आता है। जिस कारण ये मोहल्ले के आमजन और पशुओं के लिए खतरा बने हुए है। इसके अलावा इसके भी बच्चो का स्कूल भी है। वार्ड 12 के मोहल्लेवासियों ने सरपंच को पत्र लिखकर पुराने खम्बे हटा कर नए खम्बे लगवाने की मांग की है।