♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान में जल्द शुरू हो रही है सेना भर्ती रैली, देखें आपके जिले में कब होगा भर्ती रैली का आयोजन

जयपुर: सेना भर्ती (Army recruitment) का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में जयपुर को छोड़कर अन्य जिलों में सेना भर्ती रैली (Army recruitment in Rajasthan) आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य के सम्बंधित जिला पुलिस अधीक्षकों ने कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ भर्ती कराने पर सहमति दे दी है, हालांकि पुलिस ने जयपुर में भर्ती कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं. पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षकों की सहमति-असहमति की रिपोर्ट प्रमुख सचिव गृह को भेज दी है.
राजस्थान सहित देशभर में सेना में बड़ी भर्ती होने जा रही है
सेना भर्ती रैली 2020-21 (Army Recruitment Rally) का कैलेंडर जारी कर दिया गया. पूरे देश में सभी राज्यों में सेना के विभिन्न पदों के लिए यह रैलियां आयोजित की जाएगी. राजस्थान में सबसे ज्यादा 5 भर्ती रैलियां आयोजित की जानी है. सेना ने राज्य सरकार को रैलियां आयोजित करवाने के लिए लिखा. इधर कोरोना को देखते हुए राज्य के गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से प्रस्तावित रैलियों के लिए सम्बंधित पुलिस अधीक्षकों से सहमति और असहमति मांगी गई.
– एडीजी कानून व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव ने प्रमुख सचिव गृह विभाग को पत्र लिखकर भर्ती रैलियों के बारे मे जानकारी दी.
– जयपुर, बीकानेर, अलवर, उदयपुर और अजमेर में सेना भर्ती रैली प्रस्तावित हैं.
– इनमें जयपुर को छोड़कर चार पुलिस अधीक्षकों ने भर्ती रैलियां करवाने के लिए सहमति दी.
– एसपी बीकानेर, अजमेर, अलवर, उदयपुर ने वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बचाव के मध्य नजर केंद्र-राज्य के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए भर्ती रैली कराने की सहमति दे दी.
– जयपुर में पुलिस उपायुक्त उत्तर ने रैली कराने पर आने वाली परेशानियों की जानकारी देते हुए असहमति व्यक्त की.
– उपायुक्त ने कहा कि विद्याधर नगर स्टेडियम आबादी से गिरा हुआ है. स्टेडियम तक पहुंचने के सभी रास्ते भी व्यस्त यातायात, सघन आबादी, व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र के बीच से होकर आते हैं.
– सेना भर्ती में भाग लेने वाले प्रतियोगियों द्वारा आते-जाते समय लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की आशंका बनी रहती .
– इसी प्रकार सीआईएसएफ 8वीं आरक्षित वाहिनी कुंडा अजमेर के आसपास भी आवासीय कॉलोनियां एवं अभ्यर्थियों को ठहरने के लिए उचित स्थान का अभाव है.
– अभ्यर्थी स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से घूमते हुए स्थानीय निवासियों को बाधा उत्पन्न करते हैं तथा गंदगी फैलाते हैं जिससे स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति की जाती है.
– इन नकारात्मक घटनाओं की वजह से जयपुर शहर में सेना भर्ती आयोजित करवाया जाना कानून व्यवस्था की दृष्टि से उचित नहीं होगा
– वहीं एसपी जयपुर ग्रामीण ने बताया कि उनके क्षेत्राधिकार में सेना भर्ती रैली का आयोजन नहीं किया जाता है ।कमिश्नरेट में आयोजन हो तो उन्हें आपत्ति नहीं है.
ये है सेना भर्ती रैली का प्रस्तावित कार्यक्रम —
– बीकानेर में 10 से 23 जनवरी 2021 के बीच – चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और बीकानेर जिले शामिल .
– अलवर में 3 से 15 फरवरी 2021तक – दौसा, सवाई माधोपुर, धौलपुर करौली, भरतपुर जिले के अभ्यर्थी.
– जयपुर में 8 से 19 मार्च- जयपुर, सीकर और टोंक के अभ्यर्थी .
– उदयपुर में 5 से 16 अप्रैल – डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, जोधपुर, पाली औरा नागौर के अभ्यर्थी.
-अजमेर में 3 से 14 मई तक – अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा जिले के अभ्यर्थी शामिल.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000