पंचायत समिति सदस्य मदनसिंह भाटी व रामकुमार गोदारा का बज्जू अनाज मंडी में हुवा समान,दोनों बज्जू अनाज मंडी के है व्यापारी
बज्जू:- नवसृजित पंचायत समिति बज्जू के नवनिर्वाचित दो डायरेक्टर जो कि बज्जू अनाज मंडी के व्यापारी है जिसको बज्जू अनाज मंडी के व्यापारियों द्वारा समानित किया गया जिसको लेकर मंडी परिसर में समान समारोह का कार्यक्रम अनाज मंडी अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी की अध्यक्षता में आयोजित हुवा।
शुक्रवार दोपहर को आयोजत इस कार्यक्रम में सन्तोषनगर पंचायत समिति सदस्य मदनसिंह भाटी व फुलासर के पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा को व्यापारियों द्वारा साफा व माला पहिनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा कि आमजन ने जिस विस्वास को लेकर हमे चुना उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे व क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाने में अग्रणी रहेंगे।
बज्जू अनाज मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में अनाज मंडी अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, मांगीलाल भाम्भू, रामेश्वर लाल सियाग, भंवरलाल दादा, करणाराम भादू, राधेश्याम पूनियां, मुकन्दसिंह चहल, सीताराम भादू, रामनरायण छिम्पा, गोपीराम गोदारा,रामेश्वर लाल राठी, चाँदरत्न राठी, नवरंग कुमावत, सहित मंडी व्यापार मंडल के व्यापारी उपस्थित रहे।