ग्रामीण बैंक में डकैती, 15 लाख लूट कर ले गए लुटेरे, देखें वीडियो
नागौर के जायल में गुरुवार सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण बैंक के मैनेजर को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद 20 मिनट में बैंक से 15 लाख रुपए लूट ले गए। वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाश अपने साथ पहले से ही एक झोला लाए थे जिसमें रखकर वे लूट की रकम लेकर भाग गए।