घने कोहरे में लिपटा अंचल, मोमासर में ओस की बूंदे जमी
प्रदेश सहित ग्रामीण अंचल कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। शहरों से लेकर गांवों तक घने कोहरे में लिपटे हुए है। गुरुवार सुबह कोहरा इतना घना था कि 10 फुट दूर का भी दिखाई देना मुश्किल हो रहा था। बीकानेर के मोमासर गांव जो चूरू जिले से सटा हुआ है में तापमान लगातार लुढ़कता जा रहा है। गुरुवार को खेतों में और खुले में पेड़ो की पत्तियों पर और कि बूंदे जमी हुई देखी गयी। तेज सर्दी में सुबह के समय बाजार और गलियां सुनी रही। वही मोमासर के संजय इन्दोरिया ने बताया कि उनके घर के बाहर का तापमान सुबह 4.1 डिग्री दर्ज किया गया।