बिजली के तारों से टकराने के बाद ट्रक में लगी आग, ट्रक हुआ राख
बीकानेर। कोलायत के चानी गांव के पास हाई वोल्टेज की लाइन से ट्रक के टकराने से उसमें आग लग गई, जिससे ट्रक जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना पर कोलायत पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे। करीब डेढ़-दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब डेढ़ बजे चानी गांव के पास एक ट्रक हाई वोल्टेज के की लाइन के तारों से टकरा गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद चालक व खलासी ने कूद कर जान बचाई। देखते ही देखते ट्रक से आग की लपटें निकलने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल को बुलाया वहीं ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। बाद में दमकमकर्मी ओलिवर नानक, राकेश कुमार, प्रेमरतन पुरोहित, प्रकाश पारीक ने पुलिस व ग्रामीणों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। बताते हैं कि ट्रक का खलासी भी करंट की चपेट में आया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। इस संबंध में कोलायत थाने में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।