♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कड़ाके की सर्दी में जकड़ा प्रदेश, गाँव मे छाया कोहरा

समूचे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर दिख रहा है। फतेहपुर से माउन्ट आबू, चूरू और जैसलमेर, बीकानेर से अजमेर तक मंगलवार को मौसम सर्द है। बीकानेर के मोमासर गांव में सामान्य तापमापी में सुबह 6.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। गांव के संजय इन्दोरिया ने बताया कि सुबह कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरा छाया रहा। हालांकि कोहरे के जल्दी हटने और सूरज निकलने से ग्रामीणों ने राहत की सांस की।
सुबह से बर्फीली सर्दी ने कंपकपाए रखा। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। शीतलहर और ठंड के चलते लोगों को घरों में कैद रहना मुनासिब समझा। नलों का पानी भी बर्फ जैसा बना रहा। धूप निकले के बाद मौसम में धुंध मंडराती दिख रही है। गलन के कारण घरों में लोगों को धूप भी ज्यादा सुकून नहीं दे रही। सड़कों के किनारे जगह-जगह लोग अलाव के सहारे बैठकर ठंड से राहत पाने के जतन करते दिखे।
पड़ सकता है पाला
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण छाए बादल छंट चुके हैं। इससे तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हो गई है। पहाड़ी इलाकों की सर्द हवाओं ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी सहित अन्य राज्यों को ठिठुरा दिया है। तापमान में लगातार-उतार चढ़ाव के चलते प्रदेश में पाला पडऩे की उम्मीद है। फलदार और अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा घना कोहरा छाने और ठिठुरन का असर भी बढ़ सकता है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000