बाराती नाचते रहे और पीछे दूल्हा लूट गया
नई दिल्ली। दिल्ली में चोर अब शादियों में वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला राजधानी के जनकपुरी इलाके का है। यहां चोरों द्वारा दुल्हे को लूटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बारात में शामिल लोग जब डांस करने में मशगूल थे तभी तीन लोगों ने दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला और सोने की चेन लूटकर मौके से फरार हो गए।
गले से खींचा पैसों का हार
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित ने बताया ये घटना लगभग रात 10 बजे के आस-पास की है। सभी लोग नाचने गाने में मशगूल थे। मैं भी लोगों का डांस देख रहा था तभी 3 लोग मेरे पास आए। वे पहले कुछ देर शांत खड़े थे, मुझे लगा बारात के साथ हैं लेकिन कुछ देर बाद उनमें से एक ने अचानक मेरे गले से पैंसों का हार झपटा।
जबतक मैं कुछ समझता मेरे गले से सोने की चैन भी गायब हो गई। मैंने घटना के बाद शोर मचाया लेकिन गाने की वजह से लोगों को सुनाई नहीं दिया। इसी दौरान झपटमार मौके से फरार हो गए।
48 घंटे में दूसरी वारदात
राजधानी में पिछले 48 घंटे में इस तरह की यह दूसरा मामला है। इससे पहले चोरों ने एक अन्य दुल्हे का कीमती सामान छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार दोनों मामले एक जैसे ही है। ये वारदात उस वक्त हुई जब लोग नाचने गाने में व्यस्त थे। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।