♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बल्लेबाज के कपड़ों में फंस गई बॉल, उसी हाल में रन लेने दोड़ पड़े, देखें वीडियो

 बिग बैश लीग 2020 के तीसरे मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) के बीच मैच के दौरान आखिरी ओवर में डैनियल सैम्स की गेंद पर बल्लेबाज निक लार्किन (Nick Larkin) ने बैठकर स्वीप शॉट मारने की कोशिश की लेकिन शॉट मारने में असफल हो गए. सैम्स के द्वारा फेंकी गई गेंद बल्लेबाज के कपड़े में जाकर फंस गई. लेकिन यह बात बल्लेबाज को ज्ञात नहीं हो पाया और वह रन लेने के लिए दौड़ पड़े. दूसरी ओर फील्डर भी हैरान रह गए कि आखिर में गेंद कहां गई.


जब बल्लेबाज रन लेते समय दूसरी छोर पर पहुंचा तो गेंद उनके कपड़े से निकली.
जिसे देखकर निक लार्किन अपनी हंसी नहीं छूपा पाए तो वहीं फील्डर भी हैरान रहकर इस दृश्य को देखते रह गए. हालांकि अंपायर ने फिर फैसला करते हुए रन को मान्य करार नहीं दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है
इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की टीम को 22 रन से जीत हासिल हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली. स्टोइनिस ने 37 गेंद पर 61 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के जमाए. वहीं दूसरी ओर सिडनी थंडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन ही बना सकी.
सिडनी थंडर्स की ओर से कैलम फर्ग्यूसन ने 54 रन की पारी खेली और एलेक्स हेल्स 46 रन बनाए. इसके अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज जमकर रन नहीं बना सका, यही कारण रहा कि आखिर में 9 विकेट पर सिडनी की टीम 147 रन ही बना पाई. मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की ओर से लिआम हैचर (Liam Hatcher) ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे.
 


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000