मोमासर – विजय प्रत्याक्षियों का निकाला विजयी जुलस
आज ग्राम मोमासर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ और ग्राम वासियों द्वारा भाजपा उम्मीदवार जिला परिषंद जोन न 26 श्रीमती रजनी देवी धर्मपत्नी श्री सुभाष कमलिया और पंचायत समिति वार्ड न 15 से भाजपा उम्मीदवार श्रीमती संतोष देवी धर्मपत्नी श्री बनवारी लाल के विजयी होने पर ग्राम के भोमिया जी महाराज मंदिर के प्रांगण में एक आम सभा रखी जिसमे जीते हुए उम्मीदवारो का स्वागत किया गया, उसके बाद भोमिया जी मंदिर से बाजार से होते हुए भोमिया जी गौशाला तक रैली निकाली गयी, कार्यकम की अध्यक्षता गुमानमल जी सेठिया ने की, मोमासर पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, मोमासर मण्डल उपाध्यक्ष लुणाराम नाई, जितेन्द्र सैनी, हीराराम नायक, पूर्व जिला परिषद् सदस्य सुभास कमलिया, सोहनराम मेघवाल, हरचंद ढबास, श्रवण सारस्वत, श्रीडूंगरगढ़ भाजपा IT सेल सहप्रभारी पवन कुमार सैनी मोमासर मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष बजरंग लाल प्रजापत, और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|