ट्रेलर ने जीप को मारी टक्कर, आठ लोगों की मौत
उदयपुर-निम्बाहेड़ा स्टेट हाइवे पर सादर खेड़ा के बावड़ी बस स्टॉप के पास शनिवार रात ओवरटेक करने प्रयास में एक ट्रेलर ने सामने से आ रही जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ जनों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गई। जीप में सवार लोग टक्कर से जीप पूरी तरह पिचक गई। जीप में सवार सभी जने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बताए जा रहे है। ये लोग श्री सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए आए थे। सूचना पर निकुम्भ पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की सहायता से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग कर मृतकों और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के समय दोनों वाहन तेज गति से जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अंधेरा होने के कारण हादसे में घायलों को निकालने और राहत कार्य में परेशानी आ रही है।