ट्रक और ट्रेक्टर की भीषण भिडन्त में दो की मौत, दो घायल
हनुमानगढ़ जिले के किशनपुरा मोड़ के पास शुक्रवार देर रात ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक और ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दोनों मृतकों के शवों को मॉर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस के मुताबिक,, देर रात गेहूं से लदा एक ट्रक किशनपुरा मोड से हनुमानगढ़ की तरफ जा रहा था। इस दौरान ट्रक की रेत से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक जैला सिंह पुत्र जंगीर सिंह और ट्रक चालक विनोद कुमार पुत्र प्रभुराम की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक का सिर बुरी तरह से फट गया।
हादसे के बाद मौके पर गाड़ियों का जाम लग गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक औऱ ट्रैक्टर ट्रॉली को अलग करने के लिए मौके पर क्रेन बुलानी पड़ी। इसके बाद रास्ता खाली करवाया गया।