बीकानेर जिले में इनको मिली प्रधानी का ताज, और ये बने जिला प्रमुख
बीकानेर जिले में जिला प्रमुख का ताज मोड़ाराम मेघवाल जसरासर कांग्रेस को मिला ।
इसके अलावा जिले की पंचायत समितियों की प्रधानी इनको मिली
बीकानेर पंचायत समिति, लालचंद आसोपा कांग्रेस
2. पूगल पंचायत समिति , ग़ौरव चौहान निर्विरोध प्रधान
3. लुणकरनसर पंचायत समिति, कानाराम गोदारा भाजपा
4. नोखा पंचायत समिति, रामप्यारी देवी तर्ड. BJP
5. बज्जू पंचायत समिति., पप्पू देवी तेतरवाल निर्दलीय
6. श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति,सावित्री देवी गोदारा कांग्रेस
7. पांचु पंचायत समिति,मेना देवी स्वरुपसर कांग्रेस
8. कोलायत पंचायत समिति,पुष्पा देवी सेठिया झझु
निर्विरोध प्रधान
9. खाजुवाला पंचायत समिति, ममता बिरडा चौधरी BJP