जम्मू के गुलमर्ग में बर्फबारी का मनोरम नजारा, बर्फ की चादर में ढका
Zeeshan Qadir
जम्मू कश्मीर में एक तरफ सियासी पारा हाई है तो दूसरी तरफ मौसम सर्द. कश्मीर के कई इलाकों में महकमा मौसमियात की जानिब से ऑरेंज अलर्ट जारी कर बारिश और बर्फबारी की वार्निंग दी गई थी. पहलगाम गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत वादी के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में रात से ही बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इंतजामियां रास्तों से बर्फ हटाने में जुट गई है.