श्री डूंगरगढ का वार्ड 17 पहुँचा रौचक स्थिति, क्या होगा फैसला
श्री डूंगरगढ के वार्ड 17 में कांग्रेस और भाजपा को बराबर मत मिले है। इस कारण से यहां पहले रिकाउंटिंग होगी, अगर रिकाउंटिंग में भी मत बराबर रहते है तो टॉस करके विजेता का निर्णय किया जाएगा। वार्ड 17 में आडसर, सुरजनसर, लाखनसर, उदासर चारणान गांव आते है। इस वार्ड में 5282 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमे से कॉंग्रेस को 1775, भाजपा को 1775, सीपीएम को 1109, आरएलपी को 570 वोट मिले।