श्री डूंगरगढ पंचायत समिति चुनाव : पहले राउंड के बाद कॉंग्रेस आगे, किसका बनेगा प्रधान ?
श्री डूंगरगढ पंचायत समिति के 21 वार्डो में से 9 के परिणाम आ गए है। जिनमें कॉंग्रेस ने 5 वार्डों, भाजपा ने 3 वार्डों और सीपीएम ने एक वार्ड में जीत दर्ज की है। कॉंग्रेस वार्ड संख्या 1,4,5,6,13 में तो भाजपा 9,15,19 में विजयी रही, सीपीएम में वार्ड 14 में जीत दर्ज की। पहले राउंड के अनुसार कॉंग्रेस आगे चल रही है।