बज्जू खालसा में कॉंग्रेस का प्रधान तय, यह रहा रिजल्ट
जिले के 9 पंचायत चुनावों के लिये 161 वार्डों में बज्जू खालसा पंचायत समिति के 15 वार्डों के परिणाम घोषित हो गये जिसमें कांग्रेस ने 10 पर विजय रही तो वहीं भाजपा 3 व निर्देलीय 2 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। बज्जू खलासा के वार्ड नंबर 2 से भाजपा के मोहन सिंह, वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस की भंवरी देवी, वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस अनवर बानों, वार्ड 11 से कांग्रेस की संगीता, वार्ड 13 से कांग्रेस की रोशनी जीत दर्ज की है।