बीकानेर पंचायत चुनाव : श्री कोलायत, बज्जू, पूगल में कॉंग्रेस का प्रधान बनाना तय
बीकानेर पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करके भाजपा को पीछे धकेल दिया है। अब तक जिन पंचायत समितियों के पूरे परिणाम आ गए हैं, उनमें कांग्रेस को बढ़त मिली है। तीनों ही पंचायतों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी है। अब तक पूगल, श्रीकोलायत व बज्जू के परिणाम सामने आए हैं। इनमें बज्जू में कांग्रेस को पंद्रह में से ग्यारह, श्रीकोलायत में कांग्रेस को 21 में से तेरह तथा पूगल में कांग्रेस को पंद्रह में से ग्यारह सीट मिल चुकी है। ऐसे में तीनों जगह कांग्रेस धमाकेदार जीत के साथ बढ़ी है। इसमें श्रीकोलायत में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी को सफलता मिली है, वहीं खाजूवाला व पूगल में विधायक गोविन्द मेघवाल के नेतृत्व में पार्टी ने जीत दर्ज की है। दोनों नेताओं को कद इस जीत से बढ़ता नजर आ रहा है। बीकानेर में नौ पंचायत समितियों के 165 सदस्यों और 29 सदस्यों के लिए पिछले दिनों चार चरणों में हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना शुरू हुई थी।