बीकानेर : खड़े ट्रक से बस टकराई, दो घायल
कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। बीकानेर के दंतौर में रविवार सुबह एक खड़े ट्रक में बस जा टकराई। बस में सवार उसका मालिक व एक महिला घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंतौर थानाधिकारी चंद्रभान ने बताया कि ट्रक का टायर फट गया था, जिससे चालक उसे वहीं खड़ा करके चला गया। रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दंतौर से गंगानगर के लिए बस निकली थी। बस चालक को खड़ा ट्रक नजर नहीं आया क्योंकि कोहरा काफी घना था। ऐसे तेज गति से आ रही बस सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के आगे ही बैठे मालिक नरेंद्र सिंह के पैर में गंभीर चोट लगी है। वहीं एक महिला सवारी भी घायल हो गई, जिसकी पहचान पुलिस को नहीं हाे सकी। दोनों को पीबीएम अस्पताल के लिए भेजा गया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों की हालत सामान्य है। दुर्घटना के बाद एक बार रास्ता जाम हो गया था जिस बाद में खोल दिया गया।