♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कश्मीर में 7 व 8 दिसम्बर में बर्फबारी की संभावना, बढ़ेगी सर्दी

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। बारिश-बर्फबारी के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।यह बदलाव 7 दिसंबर को होगा। मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मैदानी इलाकों में बारिश व पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने 4 और 5 दिसंबर की रात को भी ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। उनका कहना है कि इसके बाद तापमान में और गिरावट होगी।
माैसम विभाग श्रीनगर के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि 6 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम इसी तरह शुष्क रहेगा। हालांकि 4 और 5 दिसंबर की रात को घाटी और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ मौसम खराब रहेगा। इसके बाद 7 और 8 दिसंबर को बारिश व बर्फबारी होगी। उन्होंने कहा कि पहले तो अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं थी। परंतु एक बार फिर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का दबाव बनता दिख रहा है। इसके अलावा उन्होंने सुबह और शाम के समय कोहरा पड़ने की संभावना भी जताई।
इस बीच, मंगलवार रात घाटी को घाटी में तापमान हिमांक से नीचे दर्ज किया गया। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि स्की-रिसॉर्ट गुलमर्ग में शून्य से 1.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं पहलगाम में तापमान -2.3 डिग्री नीचे रहा। यहां घाटी में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। लेह में तापमान शून्य से नीचे -7 और कारगिल में -4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Jeeshan Quadir
Jeeshan Quadir


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000