बस बोलेरो की भिड़ंत में एक कि मौत पांच घायल
जिले में शनिवार सुबह सुबह हादसों से हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के जसरासर गांव के मैनसर के पास एक बस व बोलेरो की जबरदस्त भिड़त में एक जने की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच जने बुरी तरह घायल हो गये है। जानकारी ऐसी मिली है बस का टायर फट गया जिससे बस बोलेरो के अंदर जा घुसी जिससे यह हादस घटित हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची ने शव को निकाला व घायल को तुरंत बीकानेर के ट्रोमा सेंटर भेजा गया है।