राजस्थान : कोटा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
कोटा. राजस्थान के कोटा के दीगोद थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. इस हादसे में बोलेरो सवार मध्य प्रदेश निवासी 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल की अस्पताल लाते समय मौत हो गई.
वहीं अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर मर्चुरी रखवाया है. हादसे का कारण ट्रक द्वारा ओवरटेक करना बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. वे सभी कोटा में धान बेचने आए थे और देर रात को वापस मध्य प्रदेश लौट रहे थे.
हादसे में हनुमान, रामवीर, मांगीलाल, अजय और जगदीश सुमन की मौत हुई है. सभी मध्य प्रदेश के श्योपुर निवासी हैं. वहीं घायलों में बीरबल, कल्याण, चतर सिंह, भरत और जगदीश शामिल है. मरने वालों में चार लोग श्योपुर के जैणी गांव मानपुर के रहने वाले है. जगदीश सुमन जवालापुर पोस्ट सोई जिला श्योपुर गांव के निवासी है.