एक दूसरे के हुए आदित्य नारायण और स्वेता सिंह
बॉलीवुड सिंगर एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें आदित्य नारायण (Aditya Narayan) श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) के साथ स्टेज पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आदित्य श्वेता के रिसेप्शन का है.
इस दौरान श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं आदित्य नारायण ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं. दोनों के इस रोमांटिक डांस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. 2 दिसंबर को आदित्य नारायण श्वेता अग्रवाल का रिसेप्शन था, इस रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए जिनमें गोविंदा का परिवार भी शामिल है
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) 11 साल से एक दूसरे को जानते हैं इस बात की जानकारी आदित्य ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ शेयर किये गए पोस्ट में बताई थी. दोनों ने एक साथ फिल्म शापित में काम भी किया है. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने बताया था कि शादी में कोरोना महामारी के चलते परिवार के लोग कुछ करीबी मित्र ही शामिल होंगे.