राजस्थान में जल्दी खत्म हो सकता है नियुक्तियों का इंतजार, पढ़े डोटासरा ने क्या कहा
राजस्थान पीसीसी चीफ (PCC) गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा है कि कांग्रेस के संगठन में जल्द नियुक्तियां हो जाएंगी. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी को शक्ल देने के लिए 13 दिसंबर के बाद पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होगी. पीसीसी चीफ ने कहा कि दिसंबर के आखिर तक नियुंक्तियां पूरी करने की कोशिश होगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को चुनाव में टिकट नहीं मिला है, उन्हें संगठन में जिम्मेदारी देने की कोशिश की जाएगी.
पीसीसी चीफ ने कहा कि अब तक संगठन में नियुक्तियां पूरी करने की कोशिश चल रही थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसमें देरी हुई है.
दरअसल, राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी और राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है. करीब 4 महीने का वक्त हो गया है और राजस्थान में कांग्रेस बिना संगठन के ही काम कर रही है. इसके अलावा सरकार को 2 साल पूरे होने को हैं. पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में बड़े पदों की घोषणाओं का इंतजार है.
इस लंबे इंतजार के चलते अब पीसीसी के निवर्तमान पदाधिकारियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धैर्य जवाब देने लगा है. पार्टी के विभिन्न वर्गों की तरफ से अब जल्द संगठन का गठन करने और उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग उठने लगी है. इसी इंतजार के चलते अब ओबीसी, मुस्लिम समाज और दलित वर्ग के नेताओं की ओर से पीसीसी की कार्यकारिणी जल्द गठन करने और उसमें समाज के नेताओं को प्रतिनिधित्व देने की मांग करने लगे हैं.
गौरतलब है कि नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. उसके बाद प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश के संभागों का दौरा शुरू किया. जयपुर और अजमेर के संभाग पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद माकन का आगामी कार्यक्रम नहीं बन पाया है. माकन ने सभी संभागों से फीडबैक लेने के बाद ही पीसीसी की नई टीम का ऐलान करने की घोषणा की थी.