विमान पर किया मधुमक्खियों ने हमला, एक घण्टे लेट हुई उड़ान
जिंदगी में कभी न कभी आपका पाला भी मधुमक्खी से जरूर पड़ा होगा. जब भी मधुमक्खी आपके कान के पास आकर भिनभिनाई होगी, तब आपने भी अपना पीछा छुड़ाने के लिए हाथ हवा में खूब चलाए होंगे. अब आप सोचिए कि जब एक मधुमक्खी आदमी का जीना मुहाल कर दें, तो फिर मधुमक्खियों का झुंड़ आपके पीछे पड़ जाए तो क्या होगा. यकीनन अगर ऐसा जाए तो सच में आपकी खैर नहीं.
मधुमक्खी के बड़े छत्ते पेड़ों पर या इमारतों में कही भी देखें जा सकते हैं. लेकिन, कोलकाता एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का सामना एक अजीब घटना से हुआ. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को मधुमक्खियों ने घेर लिया
Looks like honey pancakes inside 🧇
Kolkata yesterday. @airvistara 🛫 pic.twitter.com/Pu7ydGt8bY
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) November 30, 2020
वि jiमान की खिड़की पर चिपटी हुई मधुमक्खियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल इस वीडियो क्लिप में, मधुमक्खियों के झुंड को विमान की खिड़की पर मंडराते हुए देखा जा सकता है. काफी लंबी मशक्कत के बाद भी मधुमक्खियां नहीं भागी, तो हवाई अड्डे पर अग्निशमन विभाग ने पानी की तेज बौछार का इस्तेमाल कर मक्खियों को विमान से हटाया. मधुमक्खियों की इस हठधर्मी की वजह से विस्तारा के दो विमानों पर असर पड़ा. नतीजतन विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर लगभग एक घंटे तक खड़े रहे.
खैर शुक्र इस बात का रहा कि जब मधुमक्खियों ने विमान पर धावा बोला, तब विमानों के अंदर यात्री मौजूद नहीं थे. घटनाओं के मद्देनजर, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उस क्षेत्र की खोज की जहां मधुमक्खी का हमला हुआ था. इसे फिर से होने से रोकने के लिए कीटनाशक का भी छिड़काव किया.एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें विमान की खिड़की से मधुमक्खियों को देखा जा सकता है. एक यूजर ने इस घटना पर मजे लेते हुए कहा कि हनीबी पांच सितारा विस्तारा के खाने का इंतजार कर रही थी.