आर्मी के जवान से फांसी लगाकर आत्महत्या की
आर्मी के जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। घटना श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ की हैं। जहां पर 4एमएसआर गांव के आर्मी कैंप में तैनाल जवान ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही आर्मी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चर में रखवाया गया हैं। जवान मूलसिंह मूलत: सीकर का रहने वाला हैं और अनूपगढ में तैनात हैं। घटना के बाद आर्मी ने जवान के परिजनेां को इस सम्बंध में सूचना दे दी हैं। हालांकि जवान के फांसी खाने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया हैं।