पहले प्रेमी को बचाने के लिए महिला ने पति को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के सहजौर गांव निवासी राजमंगल की घर में सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पत्नी मुन्नी और भटनी थाना क्षेत्र के रहने वाले मुन्नी के दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है। मुन्नी पति से खुश नहीं थी। मुन्नी से उसके पहले प्रेमी ने धोखा देकर चार लाख रुपये ले लिए थे और वापस नहीं कर रहा था। उसको फंसाने के लिए पत्नी ने पति की हत्या का खाका तैयार कर दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि लार थाना क्षेत्र के सहजौर गांव निवासी राजमंगल यादव (40) की लाश 27 नवंबर की सुबह घर के कमरे में मिली थी।
उसके मुंह में रुमाल ठूंसी गई थी। जिसके बाद पत्नी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर एक रिश्तेदार पर रुपये मांगने पर देख लेने की धमकी देने की शिकायत की थी। उसी दिन लार पुलिस ने सीओ श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में छापा मारकर भटनी नगर से राजमंगल के फुफेरे भाई और महिला के पहले प्रेमी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उसने महिला के दूसरे प्रेमी के होने की जानकारी दी। पुलिस ने दूसरे प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना की रात 12 बजे वह महिला के घर सहजौर गांव बुलाने पर पहुंचा जहां उसके पति ने विरोध किया तो महिला ने उसे कुछ कहकर शांत करा दिया। राजमंगल को थोड़ी देर बाद नींद आ गई तो मुन्नी के साथ मिलकर उसने गला घोंटकर हत्या कर दी।
रविवार को पुलिस ने मुन्नी को गिरफ्तार कर लिया। उसने पति से खुश नहीं रहने की बात कह रास्ते से हटाने की बात बताई। पहले प्रेमी ने उससे चार लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिए थे। मांगने पर दोनों के बीच नोकझोंक होती थी। इसको लेकर पति की हत्या कर पहले प्रेमी को फंसाने की साजिश की। एसपी डॉ. श्री पति मिश्र ने बताया कि राजमंगल की पत्नी और उसके दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाथ लगी शिकायत पत्र तो खुला घटना का राज
राजमंगल हत्याकांड में पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही थी। ऐसे में सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने महिला के घर पहुंच पूछताछ की तो उसने घटना के दिन से बयान अलग दिए। शक होने पर सीओ ने कमरे की तलाशी ली। जिसमें कमरे से दो शिकायती पत्र मिले। जिसमें महिला ने पहले प्रेमी को नौकरी के नाम पर दिए गए रुपये को वापस कराने की तहरीर पुलिस को लिखी थी। एक तहरीर में उसने अपने दूसरे प्रेमी को पति बताई थी। दूसरे तहरीर में राजमंगल को पति बताई थी। प्रेमी को फंसाने की वह कोशिश नहीं करती तो सच्चाई पुलिस के सामने नहीं आ पाती।