राजस्थान : एक से 31 दिसम्बर तक बीकानेर सहित इन 12 जिलों में रहेगा नाईट कर्फ्यू
राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए बारह जिलों में रात का कर्फ्यू (Curfew) लगाने की घोषणा की है. इन जिलों में कोटा (Kota), जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), बीकानेर (Bikaner), उदयपुर (Udaipur), अजमेर (Ajmer), भीलवाड़ा (Bhilwara), नागोर (Nagore), पाली (Pali), टोंक (Tonk), सीकर (Sikar) और गंगानगर (Ganganagar) शामिल हैं. इन सभी जिलों के शहरी सीमा में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जायेगा.
कर्फ्यू के चलते बाजार, रेस्तरां, दुकानें, कार्यस्थल और वाणिज्यिक परिसर आदि शाम 7 बजे तक बंद हो जाएंगे.
जिससे रात 8 बजे कर्फ्यू लगने पर सभी लोग अपने घरों में पहुंच जाएं. हालांकि, मेडिकल शॉप जैसी आपातकालीन सेवाओं, रेलवे, बस और हवाई यात्रियों आदि को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी. साथ ही आईटी कंपनियां, चिकित्सा सेवाओं और विवाह कार्यक्रम को बंदी से बाहर रखा गया है. दरअसल नवंबर महीने की शुरूआत के बाद से राज्य में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस वजह से सरकार ने यह कदम उठाया है.
Twitter Embed Link 1
कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ने पर पिछले हफ्ते राजस्थान सरकार ने राज्य के आठ जिलों- जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा में इसी तरह से रात का कर्फ्यू लगाया था. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया, जो पहले 200 रुपये था. इसके अलावा, विवाह समारोहों में 100 लोगों की संख्या सीमित की.
रविवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल 2,581 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,65,386 हो गई है, जिसमें से 28,758 सक्रीय मरीज है. शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,292 हो गई.