सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
हनुमानगढ़. जिले की नोहर तहसील के गांव दुर्जाना के पास शनिवार सुबह सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई। दोनों विवाह समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता ने चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। सूचना मिलने पर फेफाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी। शव को स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई।
जानकारी के अनुसार तहसील के गांव मलवानी निवासी दुनीराम (65) पुत्र हीरालाल और उसका पुत्र जगदीश कुमार (40) गांव मेघाना में विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वे दोनों बाइक पर सवार होकर मेघाना से अपने गांव मलवानी लौट रहे थे। सुबह करीब दस बजे गांव दुर्जाना के पास उनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में जगदीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गम्भीर घायल दुनीराम की राजकीय चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे में कार चालक भी घायल हो गया। उसका स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर थाने पहुंचाया तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई।