राजस्थान कोरोना अपडेट : आज मिले 3093 नए संक्रमित, 18 की मौत
जयपुर . राजस्थान में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 3 हजार 93 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 18 मरीजों की कोरोना ( Corona ) से मौत दर्ज की गई। जोधपुर में भी नए मरीजों की संख्या 500 के पार चली गई है।
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 183 हो गई है। एक दिन में कोरोना से 2 हजार 194 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अब तक कोरोना के 2 लाख 60 हजार 40 मरीज सामने आ चुके हैं। राजधानी जयपुर में लगातार सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जयपुर में 643 नए पॉजिटिव सामने आए। शुक्रवार को अजमेर में सबसे ज्यादा 4 मौत दर्ज की गई।
इन जिलों में आए नए पॉजिटिव –
जयपुर 643, जोधपुर 531, कोटा 241, उदयपुर 127, अजमेर 290, अलवर 147, भीलवाड़ा 101, बीकानेर 104, बांसवाड़ा 16, बांरा 32, बाड़मेर 49, भरतपुर 89, बूंदी 39, चित्तौडगढ़़ 45, चूरू 33, दौसा 9, धौलपुर 4, डूंगरपुर 70, श्रीगंगानगर 56, हनुमानगढ़ 13, जैसलमेर 39, जालौर 39, झालावाड़ 9, झुंझुनूं 41, नागौर 88, पाली 74, प्रतापगढ़ 17, राजसमंद 18, सवाई माधौपुर 9, सीकर 49, सिरोही 24, टोंक में 47 मरीज कोरोना के आए हैं।
यहां हुई कोरोना से मौत –
अजमेर में 4, बीकानेर 1, चूरू 1, दौसा 1, जयपुर 2, जोधपुर 2, कोटा 3, पाली 1, सीकर 1 व उदयपुर में 2 मौत दर्ज की गई।