विवाहिता ने तेल छिड़क कर लगाई खुद को आग, ससुराल वाले वीडियो बनाते रहे
सीकर: प्रदेश में सीकर शहर की पिंक हाउस की गली में रहने वाली एक विवाहिता का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विवाहिता ने अपने शरीर पर तेल डाल लिया और आग लगा ली. यहीं नहीं ससुराल वाले आग बुझाने की बजाए वीडियो बनाते रहे. इसके बाद विवाहिता को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां 2 दिन के बाद उसकी मौत हो गई. मृतका के भाई ने झुंझुनू जिले के गुड़ा गौड़जी थाने में मुकदमा दर्ज कराकर ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
साल 2012 में हुई थी शादी:
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर रोड पिंक हाउस की गली निवासी पवन टेलर की बहन मनीषा की शादी 2012 में अनिल कुमार निवासी भोड़की की उदयपुरवाटी के साथ हुई थी शादी के बाद से ही मनीषा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा
तंग आकर मनीषा ने 2019 में कोतवाली में इसकी रिपोर्ट भी दी थी. वहीं इस प्रताड़ना से तंग आकर 20 नवंबर को मनीषा ने खुद पर तेल डालकर आग लगा दी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल विवाहिता मनीषा को सीकर के कल्याण अस्पताल में लाया गया. जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया था. 22 नवंबर को उसकी मौत हो गई.
ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग:
मृतका मनीषा के 4 व 7 साल के दो लड़के हैं. वीडियो सामने आने के बाद मृतका के परिजनों ने मृतक मनीषा के ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है, हालांकि इस मामले में गुढ़ागोड़जीजी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जा चुका है और पुलिस जांच में जुटी है.