राजस्थान के 6 जिलों की 25 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के छह जिलों के 25 तहसील क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। आपदा प्रबंधन सहायता व नागरिक सुरक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सरकार की ओर से राज्य के छह जिलों की 13 तहसीलों को गंभीर तथा 12 तहसीलों को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।
इसके अनुसार बाड़मेर जिले की शिव व गडरारोड़ तहसील, बीकानेर की लूणकरणसर व पूंगल तहसील, झालावाड़ की असनावर, गंगधार, सुनेल, पिड़ावा, डग, रायपुर व पचपहाड़ तहसील को, पाली की पाली तहसील व प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी तहसील को गंभीर सूखाग्रस्त तहसीलों में रखा गया है। वहीं, बाड़मेर की रामसर व चौहटन तहसील, बीकानेर की बीकानेर, नोखा, कोलायत छत्तरगढ़ व श्रीडूंगरगढ़, जैसलमेर की फतेहगढ़, पोकरण व भणियाणा, झालावाड़ की बकानी तहसील व पाली की सुमेरपुर तहसील को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।