अंतरिक्ष से कैसी दिखती है हमारी पृथ्वी, ये वीडियो देख कर हैरान हो जाएंगे आप
अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति के बावजूद अब भी कई ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जिन्हें जानने के लिए वैज्ञानिक लगातार मशक्कत कर रहे हैं. हम एक एक ऐसे ब्रह्मांड में रहते हैं. इसमें कितने रहस्य छिपे हुए हैं, यह जानने की उत्सुकता हर शख्स को रहती है. इन्हीं रहस्यों को उजागर करने के लिए दुनिया के तमाम वैज्ञानिक अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश करने में लगे हुए हैं.
अंतरिक्ष यात्री विक्टर ग्लोवर (Astronaut Victor Glover) ने हाल ही में ट्विटर पर अंतरिक्ष से शूट किया गया पृथ्वी का अपना पहला वीडियो साझा किया. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो अंतरिक्ष की करिश्माई दुनिया के बारे में जानने के लिए और उत्सुक हो जा रहा है.
My first video from space! Looking at the Earth through the window of Dragon Resilience. The scale of detail and sensory inputs made this a breathtaking perspective! pic.twitter.com/n7b5x0XLIp
— Victor Glover (@AstroVicGlover) November 24, 2020
ग्लोवर वर्तमान में स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के सदस्य हैं. उन्होंने ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा “अंतरिक्ष से मेरा पहला वीडियो! ड्रैगन रेजिलिएंस की खिड़की के माध्यम से पृथ्वी को देखना. अपने आप में वाकई अद्भुत है. विक्टर ग्लोवर ने पृथ्वी के मनमोहक नज़ारे का जो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया हैं. उसे देखकर आप भी कहेंगे कि सचमुच हमारी पृथ्वी कितनी सुंदर है. कैमरे में कैद इस वीडियो को देखकर आपको यकीनन असीम रोमांच का अनुभव होगा.
वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तो इस पर लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी. अंतरिक्ष की दुनिया से जुड़े इस खूबसूरत वीडियो को अबतक 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा, “चौका देने वाला! यह मुझे बहुत खुशी देता है कि आप आखिरकार इस तरह की सुंदरअंतरिक्ष में हैं.