बोलेरो और टीयूवी की भिड़ंत में एक बालक की मौत, आधा दर्जन घायल
जिले के रायसर गांव के पास हाईवे पर एक बोलरो व टीयूवी के बीच हुई भीषण भिंड़त में एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा जने घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से 12 किलोमीटर रायसर के पास हाइवे पर एक बोलेरो व टीयूवी की भीषण टक्कर हुई है।
जिसमें बोलेरो में सवार एक बालक की मौके पर हो मौत हो गई है। बोलेरो बीकानेर से तेजरासर जा रही थी व टीयूवी गाड़ी झुंझुनूं से बीकानेर जा रही थी। हादसे में 5 गंभीर घायल व 6 को जनों को मामूली चोटें आने की सूचना है। पुलिस मौके पर पहुंच गई व घायलों को निकाल कर एम्बुलेंस द्वारा बीकानेर पहुंचाया जा रहा है।