श्री डूंगरगढ : बैंक से निकलते किसान से लुटे 2 लाख रुपये
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का बैंक ऑफ बड़ौदा के हालात अंधेर में है और यहां आने वाले किसान लगातार लूट का निशाना बन रहें है। मंगलवार सुबह फिर एक किसान बैंक की अव्यवस्था का शिकार हो गया और अपने 2 लाख रुपये लुटा बैठा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक से किसान 2 लाख रुपये लेकर निकला था और बैंक से ही अज्ञात चोर उसके पीछे लग गया। किसान को ये 2 लाख रुपये एक सुनार को देने थे और वह उसकी दुकान पहुंचा तो भौचक्का रह गया। किसी अज्ञात चोर ने उसके 2 लाख रुपये निकाल लिए थे। पुलिस को सूचना दी गयी तो थानाधिकारी वेदपाल शिवराण सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लेकिन बैंक का एक भी जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने लायक नहीं मिला। बैंक का मैनेजर छुट्टी पर बताया जा रहा है और इंचार्ज अधिकारी कौन है अभी इसका जवाब भी कोई नहीं दे पा रहा है। बैंक के सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस भी नहीं मिला और सीसीटीवी कैमरे की फूटेज के बिना संदिग्ध की तलाश भी शुरू नही हो पा रही है। बैंक का सिस्टम इस कदर लचर हो चुका है कि बैंक का सुरक्षा गार्ड भी बैंक में कभी भी गेट पर नहीं मिलता है। गार्ड से यहां चपरासी का कार्य करवाया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि जब बैंक में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है और पहले कि घटनाओं के बाद पुलिस प्रसाशन द्वारा बैंक को सुरक्षा व्यवस्था के लिए पाबंद कर दिए जाने के बावजूद बैंक की ऐसी लापरवाही का खामियाजा आखिर किसान कब तक भुगतेंगे.?