जिला परिषद एंव पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए प्रथम चरण में हुआ 61.80% मतदान
जयपुर। प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रथम चरण के चुनाव में कुल 61.80 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। सर्वाधिक मतदान जैसलमेर जिले की मोहनगढ़ पंचायत समिति में हुआ, जहां 78.53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
44 लाख 73 हजार 457 मतदाताओं ने डाले वोट
पहले चरण में 10131 मतदान केंद्रों पर 72 लाख 38 हजार 66 मतदाताओं में से 44 लाख 73 हजार 457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी।
यूं बढ़ा मतदान का प्रतिशत—
सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 10.82 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 25.79 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 48.08 तक जा पहुंचा और शाम 5 बजे 59.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 61.80 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।
8 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना
गौरतलब है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर और आखिरी चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।