देहात भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने गुंसाइसर बड़ा में किया अपने मत का प्रयोग
श्रीडूंगरगढ़।। पंचायत समिति प्रधान व जिला प्रमुख चुनने के लिए देहात भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने गुंसाइसर बड़ा में अपना मत दिया। सारस्वत ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए व अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए हमारे हाथ में एकमात्र यही माध्यम है। सारस्वत ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व को धूमधाम से मनाते हुए क्षेत्र का प्रत्येक ग्रामीण बूथ पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि खास बात यह है की सभी मतदाता मास्क पहन कर आ रहें है। मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कर रहें है। पुलिस प्रशासन व बूथ इंचार्ज के निर्देशन में गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है।