लूनकरनसर – दो कारों की भिडन्त में तीन लोग घायल
लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह हादसा लूणकरनसर से दो किलोमीटर बीकानेर की तरफ हुआ। जिसमें दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुवे है जिसमें से एक की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि एक कार श्रीगंगानगर से बीकानेर की तरफ और दूसरी कार बीकानेर से लूणकरणसर की तरफ जा रही थी। फिलहाल घायल तीनों व्यक्तियों को लूणकरणसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।