CORANA Returns : राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी, 3260 नए मरीज मिले
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 3260 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक दो लाख 43 हजार 936 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना से कुल मौतों की आंकड़ा 2163 हो गया है। एक्टिव केसों की संख्या 23,190 है। रविवार को एक दिन में 2004 संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर संक्रमितों को राहत देने को लेकर निर्देश दिए। गहलोत ने जिला कलेक्टरों व संभागीय आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों की मौजूदगी नजर आने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना अदा करना होगा।
समारोह स्थल की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। घर-घर सर्वे का काम फिर शुरू होगा। सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट के अनुसार, इलाज कराने काोलेकर भी सीएम ने निर्देश दिए हैं। जयपुर सहित प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ जिलों में अब शाम सात बजे बाजार बंद होंगे। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर और भीलवाड़ा में रात आठ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू शनिवार देर रात ही लागू करने का निर्णय ले लिया था। सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी 200 से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है
शादी में जाने वालों को रात्रि कर्फ्यू से छूट रहेगी। सरकार द्वारा तय गाइडलाइन में कहा गया कि शाम सात बजे बाजार और ऑफिस सहित व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने से सभी कर्मचारी नाइट कर्फ्यू शूरू होने से पहले घर पहुंच सकेंगे। दवाइयों की दुकानों, बस, ट्रेन और हवाई जहाज से सफर करने वालों समेत जरूरी सेवाओं को नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को इसमें छूट मिलेगी। गौरतलब है कि राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 3007 नए मामले सामने आए और 16 लोगों की मौत हुई थी। सीएम अशोक गहलोत ने प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड बनाने के लिए कहा था।