सरदारशहर तहसील के गांव बिल्यूबास रामपुरा गोशाला में अब तक 94 गायों की मौत
सरदारशहर तहसील के गांव बिल्यूबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला में रविवार को 13 गायों की और मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक गौशाला में 94 गायों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक 81 गोवंश की मौत हो गई थी। अभी करीब 10 गायें और बीमार हैं। जिनका इलाज चल रहा है। रविवार को बीकानेर से आई डॉक्टरों की टीम ने गायों के ब्लड सैंपल लिए।
चारा खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर तीन बजे गोवंश को चारा डाला गया। चारा खाने व पानी पीने के बाद गोवंश की तबीयत बिगड़ने लगी। दोपहर 3.30 बजे दो गोवंश की मौत हो गई। चार बजे एक और गाय की मौत हुई तो गोशाला समिति व गोशाला में काम करने वाले सजग हुए। उन्होंने पशु चिकित्सक को सूचना दी।
इसके बाद गोवंश की मौत का सिलसिला शुरू हो गया जो शनिवार दोपहर एक बजे तक जारी रहा। प्रथम दृष्टया गोवंश की मौत का कारण फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चारे को जब्त कर लिया है और चारे और पानी के सैंपल भी लिए।
सूचना पर प्रशासन ने पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने गोवंश का उपचार करना शुरू किया। पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी केसरीचंद नाई ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण गोवंश की तबीयत खराब हो गई, जिससे 81 गोवंश की मौत हो गई व 20 से ज्यादा की हालत गंभीर है।
मृत गायों का पोस्टमार्टम किया गया है और बिसरा लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजा जाएगा। गोशाला के कर्मचारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तीन बजे गोवंश को बाजरे का चारा खिलाया गया था। एसडीएम रीना छींपा ने स्थिति का जायजा लेकर टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए।